मेयर ने सालानपुर में मातृ शिशु प्रतीक्षालय-पुस्तकालय का किया उद्घाटन

author-image
New Update
मेयर ने सालानपुर में मातृ शिशु प्रतीक्षालय-पुस्तकालय का किया उद्घाटन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: बाराबनी विधायक सह आसनसोल मेयर बिधान उपाध्याय ने मंगलवार प्रखंड के देन्दुआ एंव सालानपुर ग्रामपंचायत में दो मातृ शिशु प्रतीक्षालय एंव पुस्तक संग्रहालय का उद्घाटन किया। बता दे कि देन्दुआ पंचायत भवन के समीप पंचायत के सीएफसीजी कोष से करीब 2 लाख 58 हजार रुपये से मातृ शिशु प्रतीक्षालय एंव पीबीजी कोष से 60 हजार की लागत एक पुस्तकालय का निर्माण किया गया एंव सालानपुर पंचायत भवन में ही पंचायत के निजी कोष द्वर करीब 35 हजार की लागत से एक मातृ शिशु प्रतीक्षालय एंव एक पुस्तकालय का निर्माण किया है।

इस अवसर पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड बीडीओ अदिति बसु, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सलनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी, देन्दुआ क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तिवारी, मोबिन खान, फुचु बाउरी, शंकर घोष, चंदन रजक समेत कई अन्य मौजूद रहे।

बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका ख्याल रखती हैं इसलिए पंचायत- पंचायत में महिलाओं के लिए मातृ शिशु प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। साथ ही आम लोग के लिये पंचायतों में एंव एक पुस्तकालय का निर्माण किया गया जिससे लोगो को मुफ्त में कई किताबे पढ़ने को मिले।