लड़कियों के छोटे कपड़ो पर जया के बाद भड़की आशा पारखे

author-image
New Update
लड़कियों के छोटे कपड़ो पर जया के बाद भड़की आशा पारखे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया  में शिरकत की। इवेंट में आशा पारेख ने फिल्म इंडस्ट्री और सोसाइटी कल्चर के बारे में बात की। आशा ने बताया कि, ‘अब कुछ बदल गया है (जबसे उन्होंने फिल्मों में काम किया है) जो फिल्में बन रही हैं। मुझे नहीं पता, हम इतने वेस्टर्न हैं… गाउन पहनकर वेडिंग में आ रही हैं लड़कियां। अरे भैया, हमारी घाघरा चोली, सरियां और सलवार-कमीज है आप वो पहनो ना’। आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘आप उन्हें क्यों नहीं पहनते? वे पर्दे पर सिर्फ एक्ट्रेसेस को देखते हैं और उनकी नकल करना चाहते हैं। स्क्रीन पर देखकर वो जो कपड़े पहने रहेंगे उस तरह के कपड़े हम भी पहनेंगे..मोटे हो, या जो, हम वही पहनेंगे। ये वेस्टर्न के साथ हो रहा है, मुझे दुख होता है। मैं इस वेस्टर्नाइजेशन को देखकर आहत होती हूं। हमारे पास इतनी महान संस्कृति, डांस और संगीत है की हम इसे पॉप संस्कृति में वापस ला सकते हैं’।