स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देवभूमि के बच्चों में कुछ कर गुजरने की जिद ही लिए प्रदेश व देश का नाम रौशन करने में मददगार साबित होती है और पूरे उत्तराखंड कौ गौरवान्वित किया है। मौलिका पांडे हल्द्वानी के ऑरम स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। मौलिका पांडे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय निबंद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाने में कामयाब हुई थीं। जिसके बाद ही बेटी को इंग्लैंड की रानी ने बकिंघम पैलेस में सम्मानित किया है।