टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अंडाल जीआरपी ने खोए हुए मोबाइल को पुनः प्राप्त कर उनको मूल ग्राहकों को वापस कर दिया। सोमवार को अंडाल जीआरपी की ओर से फिरे पावा नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बरामद मोबाइल उनके असली को लौटा दिए गए। इस अवसर पर अंडाल जीआरपी थानाध्यक्ष सुजन घोष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 2022 की अवधि के दौरान जीआरपी पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराने वालों के 12 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की।
बरामद मोबाइलों को आज एक कार्यक्रम में उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया। सभी लोग खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर खुश हैं। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 2 महीनों में बंगाल बिहार असम सहित जहां कहीं भी मोबाइल चोरी हुए थे या खो गए थे उनको आज उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि कुल 12 लोगों को उनके मोबाइल वापस किए गए यह मोबाइल सिर्फ बंगाल ही नहीं बिहार असम के भी विभिन्न इलाकों में खोए थे या चोरी हुए थे जिन को आज वापस किया गया।