स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शायद बेहद कम लोग होंगे जिन्हें नीली चाय के बारे में जानकारी हो या इसे कभी देखा हो। ब्लू टी यानी नीली चाय ब्लू बटरफ्लाई पी के फूलों से बनाई जाती है। ये न केवल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि इसका स्वाद भी शानदार है। बता दे की ये चाय आपको न केवल थकान से छुटकारा देगी बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। ब्लू टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और इसकी शानदार महक दिनभर शरीर में उर्जा बनाए रखती है।