बाराबनी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के पहले सीजन में खिलाड़ियों की हुई नीलामी

author-image
New Update
बाराबनी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के पहले सीजन में खिलाड़ियों की हुई नीलामी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाराबनी में युवा समाज के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर। बाराबनी विधानसभा के युवा आइकॉन मुकुल उपाध्याय के सौजन्य से क्षेत्र में पहली पर बाराबनी प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ किया गया। युवा नेता मुकुल उपाध्याय एंव सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने बीपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शनिवार शाम रूपनारायणपुर स्तिथ श्रमिक मंच परिषर में बीपीएल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई। बता दे कि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।



लीग में नीलामी के लिये क्षेत्र के कुल 122 खिलाड़ियों की भाग लिया। वही प्रीमियर लीग नीलामी में कुल आठ टीमों जिसमें सुपर इलेवन सालानपुर, मुस्कान इलेवन, आजाद स्पोर्टिंग क्लब, सौमेन इलेवन, होली एंजल ग्लाइडर्स, भारत ब्रिकस, जेएमडी राइजिंग स्टार, इंद्र क्लब मौजूद थे। युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने कहा कि यह पहल युवाओं को मोबाइल फोन से दूर कर मैदान में उतरने की है। (बीपीएल)बाराबनी प्रीमियर लीग क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिये एक बड़ा मंच साबित होगा। यह पहला वर्ष है लीग का अगले वर्ष बड़े स्तर पर किया जायेगा।