एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वरुण धवन और कृति सेनन स्टार भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मूवी को पब्लिक और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।कलाकारों के काम की तारीफ हो रही है। वरुण धवन एक बार फिर अपना मैजिक दिखाने में कामयाब हुए हैं। वही फैंस ने फिल्म को मास्टरपीस कहा है। भेड़िया के VFX और कॉन्सेप्ट ने लोगों को इंप्रेस किया है। फिल्म को परफेक्ट एंटरटेनर कहा जा रहा है। क्लाइमैक्स की तारीफ लोग कर रहे हैं। यूजर ने ट्वीट कर लिखा- भेड़िया मेगा एंटरटेनर है। इस फिल्म को मिस करना बड़ी भूल होगी। वरुण धवन की फिल्म भेड़िया कुल मिलाकर एक ऐसी फिल्म है, जिसे आपको बड़े पर्दे पर एन्जॉय करना चाहिए। फिल्म विजुअली ट्रीट के साथ ही साथ मैसेज भी देती है, जो थिएटर से बाहर निकलते हुए भी आपके साथ रहता है।