एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने पर एक साल का बैन लगा। उन पर लगभग चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगा। चमिका पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई। तीन सदस्यीय जांच समिति ने उन्हें दोषी माना। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद उन्होंने जमकर नागिन डांस किया था। इसके बाद वह काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने टी-20 विश्व कप में सात मैचों में तीन विकेट लिए थे।