आर्मबैंड पर विरोध जारी, जर्मन टीम ने मुंह को हथेली से ढका

author-image
Harmeet
New Update
आर्मबैंड पर विरोध जारी, जर्मन टीम ने मुंह को हथेली से ढका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज:जापान के खिलाफ अपने मैच से पहले फोटो खिंचवाने के दौरान जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने मुंह को हथेली से ढंककर 'वनलव' आर्मबैंड पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। वर्ल्ड कप के ई ग्रुप के मैच से पहले इस मौन विरोध प्रदर्शन में जर्मनी की टीम के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेसर ने भी स्टेडियम में 'वनलव' आर्म बैंड पहन रखा था। नैंसी फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो के साथ बैठी थीं। फीफा सात यूरोपीय टीमों को विविधता और सहिष्णुता के प्रतीक आर्म बैंड पहनने पर प्रतिबंधित करने की चेतावनी जारी कर चुका है। इस दौरान दुनिया के कोने-कोने से आए फोटोग्राफर जर्मनी की टीम फोटो लेने के लिए मैदान पर मौजूद थे।​