एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को लेकर हाल ही में खबरें आईं कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद इनके निधन की भी खबरें आईं। लेकिन, अब उनकी बेटी ने उनके निधन की खबरों को गलत बताया है। बता दें, विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने सभी से उनकी सलामती की दुआएं मांगने की अपील की है।