झारखंड: 'हस सफर ट्रेन' का बदला रास्ता

author-image
New Update
झारखंड: 'हस सफर ट्रेन' का बदला रास्ता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में हमसफर स्पेशल ट्रेन का रास्ता बदला गया है। पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले भागलपुर-जमालपुर व कहलगांव रेलखंड पर बाढ़ का पानी आने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है तो कई ट्रेन रद कर दी गई है।