अंडाल ट्रैफिक आउटपोस्ट का हुआ उद्घाटन

author-image
New Update
अंडाल ट्रैफिक आउटपोस्ट का हुआ उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज अंडाल में काजी नजरूल एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की तरफ से अंडाल ट्रैफिक गार्ड की चौकी का उद्घाटन किया गया। इस चौकी को बनाने में 21 लाख 89 हजार 725 रुपये की अनुमानित लागत आएगी। ट्रैफिक चौकी का उद्घाटन एडीडीए के अध्यक्ष तथा रानीगंज विधानसभा विधायक तापस बैनर्जी ने किया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आईपीएस सुधीरकुमार नीलकांतम, पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आए विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के अनुरोध पर इस हवाईअड्डे से सटे इलाके में ट्रैफिक चौकी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर दुर्गापुर विकास प्राधिकरण करीब एक करोड़ 90 लाख रुपए का काम पहले ही कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि काफी काम पूरा हो चुका है और कुछ काम बाकी है जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।