राजकोट के इस गांव में पार्टियों के प्रचार पर है रोक

author-image
New Update
राजकोट के इस गांव में पार्टियों के प्रचार पर है रोक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गुजरात के राजकोट जिले के एक ऐसा गांव जहां किसी भी राजनीतिक दल को प्रचार करने की इजाजत नहीं है। लेकिन अगर किसी अपना वोट नहीं दिया तो उस पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। गांव के सरपंच ने कहा कि राजकोट जिले के राज समाधियाला गांव में 1983 से राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का यह नियम लगा हुआ है। जबकि मतदान सभी के लिए अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर पंचायत की ओर से 51 रुपये का जुर्माना लगता है। राजसमधियाला गांव राजकोट शहर से केवल 22 किमी दूर है। ​