एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गंगा आरती के लिए हर साल बहुत से लोग वाराणसी जाते हैं। अब उस परंपरा का स्पर्श कोलकाता में भी मिलने जा रहा है। बनर्जी ने इस शहर में गंगा आरती शुरू करने की पहल की है। उन्होंने कलकत्ता नगर निगम को नबात्रा में सोमवार की समीक्षा बैठक से इस मामले को देखने का निर्देश दिया। नगर निगम को वह स्थान खोजने की जिम्मेदारी दी गई है, जहां से गंगा आरती शुरु की जा सके।