स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजस्थान में नशा मुक्ति केन्द्र का एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। यहां के श्रीगंगानगर जिले में एक नशा मुक्ति केन्द्र की आड़ में ही नशे का काला कारोबार किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग ने यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में की है। विभाग को मिले फीडबैक के आधार पर उसने सादुलपुर के ‘उम्मीद नशा मुक्ति केंद्र’ में सोमवार को छापामारी की कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने वहां से नशे की करीब डेढ़ लाख टेबलेट जब्त की है। बाजार भाव के हिसाब उनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के तीन संचालकों और एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। ​