स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज:टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से हटाने की मांग लगातार हो रही है। अब खबरें यह हैं कि बीसीसीआई ने इसका फैसला भी कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को ही टी20 का नियमित कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है और बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रहेंगे। हार्दिक पांड्या को टी20 का नया कप्तान बनाया जाएगा।