पुलिस के हाथ 85 लाल चंदन के लकड़ियां जप्त, 8 तस्करों को किया गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
पुलिस के हाथ 85 लाल चंदन के लकड़ियां जप्त, 8 तस्करों को किया गिरफ्तार

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आंध्र प्रदेश पुलिस ने तिरुपति के तीन इलाकों से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया और 85 लाल चंदन के लकड़ियां जप्त की है। 1 माल वाहक सहित 4 दोपहिया वाहन जब्त किया गया। कुछ लोग भाग निकले, भागे तस्करों की तलाश शुरू की गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि इस को लेकर मामला दर्ज की गई है और जांच चल रही है।