एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल नगर निगम के 103 नंबर वार्ड के पार्षद तारक नाथ धीवर ने तृणमूल का दामन थाम लिया है। आसनसोल राहा लेन तृणमूल भवन में भाजपा के टिकट पर विजयी हुए भाजपा पार्षद तारक नाथ दिवस उर्फ जोगा ने राज्य के मंत्री मलय घटक के हाथों तृणमूल का झंडा थामा। इस दौरान राज्य के मंत्री मला घटक ने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आस्था रखकर तारक नाथ धीवर तृणमूल पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके तृणमूल पार्टी में शामिल होने के बाद आसनसोल नगर निगम में तृणमूल पार्षदों की संख्या 96 हो गई है। वही पार्षद तारक नाथ धीवर ने कहा कि वह लोगों का काम करने के लिए तृणमूल पार्टी में शामिल हुए हैं, भाजपा में रहकर वह मनुष्य का काम नहीं कर पा रहे थे। आपको बता दें पिछले दिनों तारक नाथ धीवर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का पुरजोर विरोध हुआ था।