अब विजय सलगांवकर को इन्वेस्ट करने आ रहे है CID के सदस्य

author-image
New Update
अब विजय सलगांवकर को इन्वेस्ट करने आ रहे है CID के सदस्य

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 21 सालों से इंडियन टेलीविजन पर अपनी धाक जमाए रखने वाला शो CID फिल्म ‘दृश्यम 2’ के साथ पर्दे पर अपनी वापसी दर्ज कराने जा रहा है। एसीपी प्रद्युमन की टीम फिल्म में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा बनेगी। आईजी मीरा का वह साथ देती दिखेगी। ACP प्रद्युमन की टीम स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर फिल्म में नजर आएगी। यह बात जानकर फैन्स फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एसीपी प्रदुयमन, इंस्पेक्टर अभिजीत और इंस्पेक्टर दया के साथ नजर आ रहे हैं।