स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या रात आठ बजे ही कर दी थी। इसके बाद दो दिन तक उसका शव फ्लैट में ही पड़ा रहा। एक दिन तो कमरे में ही उसकी लाश थी। शव के सामने ही रात में बैठकर उसने खाना खाया और फिर बीयर पीने के बाद नेटफ्लिक्स पर पूरी रात फिल्म देखता रहा। अगले दिन उसने श्रद्धा के शव को बाथरूम में रख दिया। शव एक दिन बाथरूम में पड़ा रहा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसके बाद उसने श्रद्धा के शरीर के कुछ टुकड़े पॉलिथीन में पैक कर जंगल में फेंक दिए। श्रद्धा का सिर, धड़, पैरों के पंजे और हाथों की उंगुलियों को फ्रिज में पॉलिथीन में पैककर रख दिया। आरोपी का कहना है कि उसे इन शव के टुकड़ों को फेंकने का मौका नहीं मिला था। सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है कि आफताब अक्तूबर की शुरुआत में जंगल में गया था।