स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला ने बयान बदले। आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने श्रद्धा के शव के 35 नहीं, केवल 16 टुकड़े किए थे। आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश में उसे 10 बार जंगल ले जा चुकी है। लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करते हुए हर बार एक ही जगह पर ले जाता है। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच कर रही हैं।