जनवरी में लगने वाले सब्जियां

author-image
New Update
जनवरी में लगने वाले सब्जियां

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम परिवर्तन के साथ कई चीजों में बदलाव आना शुरू हो जाता है। अब चाहे परिवर्तन पेड़-पौधों में हो, जीव-जंतुओं में हो, मनुष्यों में हो या फिर अन्य फसलों में। हालांकि अगर हमें पता हो कि सर्दियों में किस फसल की खेती करें जिससे हमें लाभ हो। आज हम जनवरी माह में बोई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साल के पहले माह जनवरी में को राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू की उन्न किस्मों की बुवाई करनी चाहिए।