केस वापस न लिए तो किया जाएगा जीटी रोड जाम

author-image
Harmeet
New Update
केस वापस न लिए तो किया जाएगा जीटी रोड जाम

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने जानकारी दी कि किसान 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड जाम करेंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे की पूरे भारत में सभी केस वापस लेने की घोषणा के बाद अब 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक जाम नहीं करने का फैसला लिया गया है। गृहमंत्री अनिल विज का बयान केवल गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि



किसान आंदोलन के सभी केस वापस नहीं लिए गए हैं। हरियाणा सरकार ने 24 नवंबर से पहले हरियाणा से संबंधित किसान आंदोलन के दौरान के सभी (लगभग 294 केस) केस और आंदोलन के पहले के सभी केस वापस न लिए तो अंबाला मोहड़ा अनाज मंडी के पास जीटी रोड जाम किया जाएगा।