स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड के बहुचर्चित अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ और आगे की कार्रवाई को लेकर रांची में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में सीएम पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था। ईडी उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकता है। मुख्यमंत्री सोरेन आज सुबह संभवत: करीब साढ़े ग्यारह बजे रांची में ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे।