महंगे होंगे सोने-चांदी

author-image
New Update
महंगे होंगे सोने-चांदी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महंगाई से राहत के बीच फिर मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर है, क्‍योंकि भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जल्‍द उछाल आ सकता है। वैश्विक बाजार में लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने सोने और चांदी का आधार आयात मूल्य बढ़ा दिया है। इससे घरेलू बाजार में इनकी कीमतों पर भी दबाव दिखेगा। सोने का बेस इम्‍पोर्ट प्राइस 531 डॉलर प्रति 10 ग्राम से बढ़ाकर 570 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। वहीं, चांदी के बेस इम्‍पोर्ट प्राइस में 72 डॉलर का इजाफा किया है, जो अब बढ़कर 702 डॉलर प्रति किलोग्राम हो गया है। अभी तक यह 630 डॉलर प्रति किलोग्राम था। ​