विजय माल्या की बायोपिक में नजर आएंगे ये एक्टर

author-image
New Update
विजय माल्या की बायोपिक में नजर आएंगे ये एक्टर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: निर्देशक कार्तिक विजय माल्या केस से जुड़ी फिल्म 'फाइल नंबर 323' की तैयारी में जुटे। माल्या की भूमिका के लिए अनुराग कश्यप से उनकी बात चल रहीं है। फिल्म में सुनील शेट्टी चार्टर्ड अकाउंट बनेंगे। फिल्म में माल्या के अलावा मेहुल चौकसी और नीरव मोदी द्वारा किए गए आर्थिक अपराध का खुलासा होगा। सुनील एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं।