ऑयल टैंकर के जरिये हथियारों की सप्लाई

author-image
Harmeet
New Update
ऑयल टैंकर के जरिये हथियारों की सप्लाई

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त करते हुए सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजे गए हथियारों के जखीरे के साथ कश्मीर के जैश-ए मोहम्मद के तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया था। नरवाल में हथियारों के साथ गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद के आतंकियों से पूछताछ में कई और खुलासे हुए हैं। आतंकियों जम्मू में नेशनल हाईवे पर सिद्दड़ा के पास एक पार्क में झाड़ियों में छिपाकर रखे हथियारों को ऑयल टैंकर में ले जा रहे थे। आतंकियों ने जिस ऑयल टैंकर में हथियारों को छुपाया था। इसको अभी कुछ ही दिन पहले जम्मू के एक ट्रांसपोर्टर से खरीदा गया था।



यह टैंकर पांपोर के रहने वाले फारूक ने जम्मू के ट्रांसपोर्टर से 13 लाख रुपये में खरीदा था और इसमें अभी भी 12 लाख रुपये का डीजल भरा हुआ है। टैंकर उसके नाम पर ट्रांसफर नहीं हुआ था। जानबूझ कर जम्मू के नंबर वाला ऑयल टैंकर खरीदा गया, क्योंकि जम्मू से कश्मीर पेट्रोल डीजल ले जाने वालों की जांच रास्ते में बहुत कम होती है।