''चलो गांव कार्यक्रम'' पर चर्चा

author-image
New Update
''चलो गांव कार्यक्रम'' पर चर्चा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पंचायत चुनाव होने वाले हैं और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को गांवों में आम लोगों से मिलने और उनकी शिकायतें सुनने का निर्देश दिया है। इसीके तहत "चलो ग्राम कार्यक्रम" को अपनाया गया है। उस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पांडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के इच्छापुर पंचायत के सरपी सामुदायिक भवन में ''चलो गांव कार्यक्रम'' पर चर्चा की। इस बैठक में सरापी गांव के कुल 11 बूथों की लगभग सभी महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहीं। दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड तृणमूल प्रखंड के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कर्मधाक्ष चुमकी मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे।