स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाल ही में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और राखी सावंत सबके सामने कहती नजर आईं कि आदिल को कोई मुझसे नहीं छीन सकता। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे हम कब कह रहे हैं कि आदिल हमारा है, तुम्हारा है और तुम्हारा ही रहेगा और शर्लिन का भी नहीं बनेगा।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'ईस्ट और वेस्ट राखी इज द बेस्ट।' इसी तरह के कई कमेंट लोग इस वीडियो पर कर रहे हैं।