पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

author-image
New Update
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शराब कोचियों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शहर से ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखा रही है। बीते पांच दिनों में ही पुलिस ने अलग-अलग हिस्से से 20 से अधिक शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पूर्व में आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुके लोगों को भी हिदायत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।