स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक्टर और वॉयस ओवर कलाकार केविन कॉनरॉय का निधन हो गया। वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने कई एनिमेटेड सीरीज और फिल्मों में ‘बैटमैन’ को आवाज दी थी। उनके निधन की जानकारी ‘बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज’ के को-आर्टिस्ट डायने पर्सिंग ने फैंस को दी। इसके बाद वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने केविन के निधन की पुष्टि की। उनका निधन कैंसर से एक छोटी जंग के बाद हुआ। वार्नर ब्रॉस द्वारा जारी एक बयान में मार्क हैमिल ने कहा कि केविन एक कंप्लीट मैन थे। वह लोगों का जोश बढ़ा देते थे।