कांग्रेस अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव

author-image
New Update
कांग्रेस अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संगम शहर प्रयागराज पहुंचे बृजलाल खबरी ने अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने निकाय चुनाव में बसपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वार्ड से लेकर मेयर तक का चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव भी अकेले ही लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के सामने जो भी चुनौतियां आयेंगी पार्टी उसका डटकर मुकाबला करेगी। वहीं उपचुनाव न लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व का जो निर्णय होगा पार्टी उस पर अमल करेंगे। ​