स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कतर में 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है फीफा विश्व कप 2022। इसके लिए टीमों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा शुरू कर दिया है। बड़ी टीमों में ब्राजील पहली टीम है, जिसकी टीम की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को कर दी गयी है। इस 26 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग से हैं। इसमें 39 साल के डेनियल एल्वेस को जगह मिली है। वहीं, फर्मिनो और फिलिप कोटिन्हो जैसे बड़े खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं।