एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड में खेल रहा है। भारत को आदिल रशीद ने तीसरा झटका दिया और भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। क्रिस जॉर्डन ने उन्हें आदिल रशीद के हाथों कैच कराया।कोहली18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। कोहली ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। कोहली एक बार फिर अच्छी लय में संभालकर बल्लेबाजी करते हुए दिखे, इधर हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने 19 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं।