सीएम हेमंत सोरेन ने रानीश्वर के मुरगुनी में किया मेगा लिफ्ट उद्बह सिंचाई योजना का शिलान्यास

author-image
New Update
सीएम हेमंत सोरेन ने रानीश्वर के मुरगुनी में किया मेगा लिफ्ट उद्बह सिंचाई योजना का शिलान्यास

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बांसकुली के मुरगुनी पंहुचकर यहां 1303 करोड़ की लागत से बनने वाले मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही यहां के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया। इस परियोजना से रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत मयूराक्षी नदी के दक्षिण भाग के चार पंचायत एवं मसलिय प्रखंड के चौदह पंचायत कुल 17 ग्राम पंचायत के किसानों को खरीफ एवं रबी फसल के लिए सालों भर पटवन की सुविधा प्राप्त हो जाएगी। अवसर पर उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना अंतर्गत पाईप लाईन के माध्यम से किसानों को पटवन उपलब्ध कराया जायेगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लगभग साढ़े तीन बजे पाकुड़ से हेलीकॉप्टर में मंत्री आलमगीर आलम के साथ यहां पंहुचे थे। शिलान्यास समारोह में विधायक प्रो. स्टीफेन मरांडी,नलिन सोरेन,बसंत सोरेन,सीता सोरेन,जिप अध्यक्ष लूप्सी जायेस बेसरा ,उपायुक्त रविशंकर शुक्ला,सिंचाई विभाग के सचिव प्रशांत कुमार,डीडीसी,सिंचाई अंचल दुमका के अधीक्षण अभियंता,सिंचाई प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता,सिंचाई एवं जल पथ अवर प्रमंडल रांगालिया के सहायक अभियंता के साथ रानीश्वर एवं मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी मौजूद थे।