सीमा सुरक्षा बल अंतर सीमांत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

author-image
Harmeet
New Update
सीमा सुरक्षा बल अंतर सीमांत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ ने 45वीं सीमा सुरक्षा बल अंतर सीमांत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया। इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कल्याणी स्टेडियम, नगरपालिका मैदान, कल्याणी, 158वीं वाहिनी, बीएसएफ फुटबॉल मैदान, और कृषि विद्यालय, मोहनपुर में हो रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ बीएसएफ के विभिन्न सीमांतों से आई टीमों के खिलाडियों के मार्च पास्ट के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में बीएसएफ के 11 सीमांतों की फुटबॉल टीम भाग ले रही हैं। शुभारंभ के मौके पर अजीत कुमार टेटे, उप महानिरीक्षक ने मुकेश त्यागी, उप महानिरीक्षक, राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक, के आर्य उप महानिरीक्षक, नरेश चतुर्वेदी, उप महानिरीक्षक, कुनाल मजूमदार भूतपूर्व उप महानिरीक्षक, प्रवीण कुमार, कमांडेंट और नारायण चंद, कमाडेंट, की उपस्थिति में खेल के नियमों के साथ–साथ टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को खेल के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई। फुटबॉल प्रतियोगिता के इस मुकाबले में कुल 18 मैच आयोजित किए जाएंगे और टीमों को चार पूल में बांटा गया है। उद्घाटन के साथ ही लीग मुकाबले शुरू हो गए। लीग मुकाबलों में विजेता टीम 09 नवंबर को क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला क्रमशः 10 और 11 नवंबर, को खेला जाएगा।