स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में 20 लाख गाड़ियों को बनाने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, होंडा सिटी कंपनी की 20 लाखवीं मॉडल रही, जिसका होंडा ने राजस्थान के टपुकारा में प्रोडक्शन प्लांट में रोलआउट किया। बता दें कि होंडा कार्स ने भारतीय बाजार में गाड़ियों का बनाने का काम दिसंबर 1997 में शुरू किया था। कंपनी ने 20 लाख गाड़ियों को बनाने में भारत सरकार के "मेक इन इंडिया" विजन के तहत काम किया। होंडा कार्स इंडिया के भारतीय बाजार में 242 शहरों में मौजूदगी है। कंपनी इन शहरों में अपनी 330 डीलरशिप के जरिए बिक्री करती है। ​