बारिश बदल सकती है भारत और न्यूजीलैंड की किश्मत

author-image
Harmeet
New Update
बारिश बदल सकती है भारत और न्यूजीलैंड की किश्मत

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम चरण में है। पहले दौर के बाद सुपर-12 के सारे मुकाबले हो चुके हैं। अब दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल तीन मैच टूर्नामेंट में बाकी हैं। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल रही हैं। टूर्नामेंट में कुल सात मैचों पर बारिश का असर देखने को मिला। इनमें से चार मुकाबले रद्द हो गए। अब प्रशंसकों को इस बात की चिंता है कि कहीं सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश न खलल डाल दे। अगर बाकी बचे तीन मैचों में बारिश आती है तो क्या होगा?

सेमीफाइनल के दिन मैच पूरा नहीं होता है तो जिस ओवर में खेल रुकेगा, अगले दिन वहीं से शुरू होगा। यदि किसी टीम ने पहले 11 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बनाए और बारिश के कारण मैच उस दिन नहीं हो पाया तो वही टीम अगले दिन उसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। अगर दूसरे दिन भी बारिश हुआ और मैच पूरा नहीं हुआ तो सुपर-12 में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसका फायदा पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत को होगा क्योकि न्यूजीलैंड ग्रुप-1 में सात और भारत ग्रुप-2 में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा था। इस तरह फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी।