सर्दियों में इस तरह करें पैरों की देखभाल

author-image
New Update
सर्दियों में इस तरह करें पैरों की देखभाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी हो जाती है। इसलिए सही से देखभाल जरूरी है। चेहरे के साथ ही हाथों-पैरों को भी मॉइश्चराइज करना चाहिए। सर्दियों में अक्सर लोगों की एड़ियां फट जाती है। आज हम लेकर आए हैं पैरों की देखभाल के लिए कुछ खास टिप्स, जिनकी मदद से फटी एड़ियों से छुटकारा मिल जाएगा। पैरों की देखभाल के लिए उन्हें अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना जरूरी है। जिससे कि त्वचा मुलायम बनी रहें। लेकिन मॉइश्चराइज करने से पहले स्क्रब करें। जिससे कि पैरों की सारी डेड स्किन निकल जाए। पैरों को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में साबुन डालें और पैरों को डुबोकर दस मिनट बैठ जाएं। फिर स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करें। फिर पानी से साफ कर तौलिए से पोंछ लें। सबसे आखिर में मॉइश्चराइजर लगाएं।