एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुरुवार को ऐडिलेड में होने वाले इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच होने वाली सेमीफइनल मैच को लेकर दुनियाभर के फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं जो कि इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड आपस में के एक दुसरे खिलाफ कुल 22 टी20 मुकाबले खेले है। इन 22 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 12 बार जीत हासिल की है वही इंग्लैंड 10 बार जीत चुके हैं। बात टी20 विश्व कप की करे तो दोनों टीमें 2007, 2009 और 2012 में तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं। टीम इंडिया ने दो बार जीत हासिल की, जबकि इंग्लैंड ने एक मैच जीता। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली बार टीम इंडिया और इंग्लैंड का सामना नॉकआउट मैच में होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप इतिहास में एक बार भी नॉकआउट मुकाबला नहीं हुआ है।