सेमीफाइनल में किसे मिलेगा मौका, ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक

author-image
Harmeet
New Update
सेमीफाइनल में किसे मिलेगा मौका, ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वर्ल्ड कप के खिताब से भारत अब बस दो कदम पीछे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सही प्लेइंग इलेवन का चयन करना बेहद जरूरी है। कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री की मानें तो सेमीफाइनल में ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। एडिलेड ओवल में ऋषभ पंत टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। रवि शास्त्री का मानना ​​है कि पंत मैच विनर खिलाड़ी हैं और फिनिशर की भूमिका के लिए सही हैं। वह अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत प्रेशर गेम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वही दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप में लगातार चार मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा सके।