इस्तीफा नहीं देने पर भुगतने पड़ेंगे अंजाम

author-image
New Update
इस्तीफा नहीं देने पर भुगतने पड़ेंगे अंजाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि 4 नवंबर को रविवार होने के कारण एसएसएसी दफ्तर बंद था। इसलिए कोई इस्तीफा कार्यालय में नहीं पहुंचा। समय सीमा समाप्त होने के कारण सोमवार को सुनवाई टल गई। अब अगली सुनवाई में कोर्ट फिर फैसला सुनाएंगी। जस्टिस गांगुली ने इस मामले की सुनवाई के दौरान फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले अपील करते हुए कहा था कि ऐसे शिक्षक स्वेच्छा से अपना इस्तीफा एसएससी कार्यालय को भेज दें। उसके बाद यह भी कहा था कि स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देने वालों को इसके परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।