स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोमवार से शीतकालीन राजधानी जम्मू में नागरिक सचिवालय में कामकाज होगा। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर सचिवालय के बजाय उप राज्यपाल, उनके सलाहकार, मुख्य सचिव व अहम विभागों के प्रशासनिक सचिव जम्मू से ही कामकाज करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जम्मू सचिवालय में बेहतर तरीके से काम चल सके इस लिए सात नवंबर से श्रीनगर नागरिक सचिवालय से जम्मू सचिवालय में 336 अधिकारी शिफ्ट किए गए हैं।