राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान पनुरिया फुटबॉल मैदान में रविवार राज्य स्तरीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय मेमोरियल आठ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सुभ उद्धघाटन किया गया। टूर्नामेंट का सुभ उद्धघाटन आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने स्वर्गीय पिता माणिक उपाध्याय एंव भाई पप्पू उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एंव फुटबॉल गोल कर किया गया। बता दे टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यो की टीम ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट में पहला मैच यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता बनाम बीएसएस स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में फनाइल बिजेता टीम को एक कप, 1 लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को एक कप, 75 हजार रुपये नगद समेत अन्य पुरस्कार दिया जाएगा।
उद्धघाटन समारोह में बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह, जिला परिषद कर्माध्यक्ष पूजा मराड्डी, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, जमग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, पनुरिया प्रधान रजेश हांसदा, उपप्रधान बिश्वजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने इस खेल का आयोजन स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एंव स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय की स्मृति पिछले 13 वर्षों से कर रही है। जो धीरे धीरे राज्यस्तरीय तौर पर पहुँच गया है। जिसमें देश के कई राज्यों के टीमों ने हिस्सा लिया है।
अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि यह खेल स्वर्गीय माणिक उपाध्याय के नाम से शुरू हुआ था। क्षेत्र के लोग फुटबॉल के खेल को इतना पसंद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग खेल को देखने के लिए एकत्रित हो गये है। टूर्नामेंट के फनाइल मैच में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्रि पूजा बोस चटर्जी भी बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेगी।