एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टी20 वर्ल्ड कप के 39वां मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। मेजबान और पिछले विश्व कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।