स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में भाई दूज के दिन पुलिस को लाखों रुपये के जेवर चुराने वाले चोर का सुराग नहीं लग पाया, लेकिन पीड़ित परिवार की बेटी ने यह काम किया। पीड़ित परिवार की इस बेटी ने ठान लिया था कि वह चोर का पता लगाकर रहेगी। लिहाजा उसने तकनीक का सहारा लेते हुए आसपास के चार किलोमीटर के एरिया छान मारा। उसने देखा कि उस इलाके में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसके बाद उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चोर की लास्ट लोकेशन पुलिस को बता दी। लेकिन चोर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है। ​