टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के बांसड़ा उर्दु फ्री प्राइमरी स्कूल में हाल ही में चोरी की एक घटना घटित हुई जिसमें चोरों ने लोहे का एक गेट, 7 बोरी सीमेंट और एक ड्रम चुरा लिया था। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद कल पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों को धर-दबोचा और इनके पास से चोरी किया हुआ सारा सामान बरामद कर लिया। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज थाने के आइसी सुदीप दास गुप्ता ने बताया की उर्दू प्री प्राइमरी स्कूल में चोरी की एक घटना घटी थी जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पंजाबी मोड़ फांड़ी के आई सी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और 2 लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से चोरी किए गए 7 बोरी सीमेंट और ड्रम बरामद किया। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई और एक घर में दबिश डालकर लोहे का गेट भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम है शंभू सिंह और रंजीत केवड़ा। शंभू सिंह मंगलपुर के रहने वाले हैं वहीं रंजीत केवड़ा बांसड़ा का रहने वाला है। सुदीप दास गुप्ता ने बताया कि अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को लेकर आज पुलिस स्कूल पहुंची और उस पूरी घटना का पुनर्निर्माण किया। पंजाबी मोड़ फांड़ि के आईसी मानव घोष और उनकी पूरी टीम की तारीफ करते हुए सुदीप दास गुप्ता ने कहा कि यह पुलिस की एक बहुत बड़ी कामयाबी है। किशनगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद फिरोज आलम ने कहा कि चोरों ने सीमेंट एक ड्रम और लोहे का एक गेट चुरा लिया है, पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई, और पुलिस ने माल बरामद किया। पुलिस को इस तत्परता के लिए धन्यवाद।