जानिए कौन है श्री खाटू श्याम जी?

author-image
New Update
जानिए कौन है श्री खाटू श्याम जी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। आज के दिन श्री खाटू श्याम जी के विधिवत पूजा करने के साथ-साथ विभिन्न तरह के भोग चढ़ाएं जाते हैं।



शास्त्रों के अनुसार, श्री खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वह पांडु पुत्र भीम के पौत्र थे। श्री खाटू श्याम जी काफी शक्तिशाली थे।



जब पांडव अपनी जान बचाते हुए एक वन से दूसरे वन घूम रहे थे, तो भीम का सामना हिडिंबा से हुआ। बाद में हिडिम्बा ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम घटोखा रखा गया। बाद में घटोखा का एक पुत्र हुआ जिसका नाम बर्बरीक रखा गया। यही बर्बरीक आगे चलकर खाटू श्याम कहलाएं।