टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ईसीएल के सुरक्षा बल सीआईएसएफ शुक्रवार को पांडवेश्वर के बाजारी गांव में अवैध कोयला भंडार की सूचना मिलने के बाद अवैध कोयले को छुड़ाने के लिए गयी, लेकिन उनको कोयला व्यापारियों से बाधाओं का सामना करना पड़ा। अवैध कोयला तस्करों के साथ सीआईएसएफ के जवानों की झड़प हो गई। धीरे धीरे स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई। पांडबेश्वर थाने की पुलिस को सूचना दी गई और पांडबेश्वर थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। पुलिस बल के साथ कॉम्बैट फोर्स भी थी। पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने इलाके में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। दोपहर 12:30 बजे अंतिम खबर मिलने तक इलाके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हालांकि पुलिस और सीआईएसएफ ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी है। तनाव के चलते मौके पर पुलिस पिकेट लगा दी गई है।