आईएमडी ने 5 दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

author-image
New Update
आईएमडी ने 5 दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली-एनसीआर में जहां वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तमिलनाडु से लेकर केरल तक में लगातार आसमान से आफत की बारिश बरस रही है और इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं, आज यानी 4 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र पर पड़ने जा रहा है और 5 नवंबर से मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा।​